आरएसएस की बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत और दत्तात्रेय होसबोले
कर्नाटक विधानसभा में मुसलमानों को सार्वजनिक ठेकों में 4% आरक्षण देने वाला एक विधेयक पारित किया गया। कर्नाटक मंत्रिमंडल ने कर्नाटक सार्वजनिक खरीद में पारदर्शिता (KTPP) अधिनियम में संशोधन को मंजूरी दी थी, जिसमें मुसलमानों के लिए 2 करोड़ रुपये तक के (सिविल) कार्यों और 1 करोड़ रुपये तक के सामान/सेवा खरीद ठेकों में 4 प्रतिशत आरक्षण तय किया गया। यह घोषणा मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपने 2025-26 के बजट में 7 मार्च को की थी।
औरंगजेब विवाद पर भी बोलाः महाराष्ट्र में 17वीं सदी के मुगल सम्राट औरंगजेब के मकबरे को लेकर विवाद पर एक सवाल के जवाब में RSS नेता होसबाले ने टिप्पणी की कि औरंगजेब को एक प्रतीक बनाया गया, न कि उनके भाई दारा शिकोह को, जो सामाजिक सद्भाव में विश्वास करते थे।
बेंगलुरु में क्या संकल्प लियाः आरएसएस ने अपने प्रस्ताव में बिना किसी भेदभाव वाले समाज, मूल्य-आधारित परिवार और सामंजस्यपूर्ण हिंदू समाज के निर्माण के लिए प्रस्ताव पारित किया। बेंगलुरु में आरएसएस ने संघ शताब्दी के अवसर पर विश्व शांति और समृद्धि के लिए एक सामंजस्यपूर्ण और संगठित हिंदू समाज के निर्माण का संकल्प जताया है। यह संकल्प बेंगलुरु में आयोजित अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा (एबीपीएस) में लिया गया।