प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्क देशों में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए एक साझा कोष गठित करने की सलाह दी है। उन्होंने इसके साथ ही भारत की ओर से इसके लिए एक करोड़ डॉलर देने का एलान करते हुए कहा कि इसमें सभी सार्क देश अपनी इच्छा से पैसे दें और इस कोष का इस्तेमाल सभी सार्क देश मिल कर करें।
कोरोना की रोकथाम के लिए बनेगा सार्क कोष, भारत देगा 1 करोड़ डॉलर
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
कोरोना की रोकथाम के लिए बनेगा सार्क कोष, भारत देगा 1 करोड़ डॉलर। टेली-कॉन्फ्रेंसिंग के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोेदी ने किया एलान।
