केरल के सबरीमला मंदिर में महिलाओं को प्रवेश दिए जाने के मामले में शीर्ष अदालत ने फ़ैसला सुना दिया है। कोर्ट ने बड़ी बेंच को यह मामला सौंप दिया है। अदालत ने कहा कि महिलाओं का मंदिर में प्रवेश जारी रहेगा। चीफ़ जस्टिस ऑफ़ इंडिया (सीजेआई) रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच ने इस अहम मामले में फ़ैसला सुनाया है। इस बेंच में जस्टिस आर. फ़ली नरीमन, जस्टिस ए. एम. खानविलकर, जस्टिस डी. वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस इंदू मल्होत्रा शामिल हैं।
सबरीमला विवाद: कोर्ट ने बड़ी बेंच को सौंपा मामला, महिलाओं का प्रवेश जारी रहेगा
- देश
- |
- 14 Nov, 2019
सबरीमला मंदिर में महिलाओं को प्रवेश दिए जाने के मामले में शीर्ष अदालत ने फ़ैसला सुना दिया है।
