कोलकाता, जयपुर में महिला पहलवानों के समर्थन में मार्च निकाले गए। हरियाणा के पेहोवा में किसानों ने आज मंगलवार सुबह प्रदर्शन किया। जयपुर में आम आदमी पार्टी के समर्थकों ने आज सुबह शहर में रैली निकाली। कोलकाता में डॉक्टरों के संगठनों ने कैंडल मार्च निकाला। हालांकि भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के महानिदेशक संदीप प्रधान सहित दो लोगों के प्रतिनिधिमंडल ने पहलवानों द्वारा बनाई गई सलाहकार समिति के सदस्यों से मुलाकात की। साक्षी मलिक ने बताया कि बातचीत के दौरान कोई प्रस्ताव या निर्णय नहीं हुआ और समिति ने केवल पहलवानों की मांगों को आगे रखा। SAI ने अभी तक पहलवानों से बात नहीं की थी।
बढ़ते जनसमर्थन के बीच SAI अधिकारी महिला पहलवानों से मिले
- देश
- |
- 29 Mar, 2025

महिला पहलवानों के आंदोलन को देशभर में समर्थन मिल रहा है। आज सुबह जयपुर और हरियाणा के पेहोवा में लोगों ने प्रदर्शन किया। कोलकाता में सोमवार रात कैंडल मार्च निकाला गया। जंतर मंतर पर आज सुबह भी किसान पहुंचे। इस बीच स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के दो अधिकारियों ने महिला पहलवानों से मुलाकात की, लेकिन वो सिर्फ औपचारिकता थी।

कोलकाता में डॉक्टरों और हेल्थ वर्करों ने सोमवार रात कैंडल मार्च निकाला।

























