सैम पित्रोदा फिर विवादों में फँस गए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पित्रोदा ने कथित तौर पर कहा कि 'पाकिस्तान गए तो घर जैसा लगा' तो बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला किया कि यह इस्लामाबाद के प्रति सॉफ्ट रवैया रखती है। इसने यह भी आरोप लगाया कि यह कांग्रेस का 'पाकिस्तान प्रेम' का सबूत है। पित्रोदा के बयान पर एक के बाद एक बीजेपी नेता टूट पड़े।
'पाकिस्तान घर जैसा लगा' बोल सैम पित्रोदा फिर फँसे; BJP- कांग्रेस के पाक प्रेम का सबूत
- देश
- |
- 19 Sep, 2025
सैम पित्रोदा के 'पाकिस्तान घर जैसा लगा' बयान से नया विवाद खड़ा हुआ। बीजेपी ने इसे कांग्रेस के कथित ‘पाक प्रेम’ का सबूत बताया। जानें पूरा मामला और राजनीतिक प्रतिक्रियाएँ।

पित्रोदा के बयान ने बीजेपी को कांग्रेस पर हमला करने का एक नया मौक़ा दे दिया है। तो सवाल है कि आख़िर पित्रोदा ने ऐसा क्या कह दिया कि बीजेपी कांग्रेस को पाकिस्तान से जोड़ते हुए हमला कर रही है? बीजेपी के हमलों को जानने से पहले यह जान लें कि आख़िर पित्रोदा ने पूरा क्या कहा है। सैम पित्रोदा लंबे समय से कांग्रेस के रणनीतिक सलाहकार और गांधी परिवार के करीबी माने जाते हैं। उन्होंने आईएएनएस से एक साक्षात्कार में भारत-पाकिस्तान संबंधों पर अपनी राय रखी। उन्होंने एजेंसी से कहा, 'मैं पाकिस्तान भी गया हूँ, और मैं आपको बता दूँ, मुझे ऐसा लगा जैसे मैं अपने घर में हूँ। मैं बांग्लादेश भी गया हूँ, नेपाल भी गया हूँ, और मुझे ऐसा लगता है जैसे मैं अपने घर में हूँ। मुझे ऐसा नहीं लगता कि मैं विदेश में हूँ। वे मुझसे मिलते-जुलते हैं, वे मेरी तरह बात करते हैं, उन्हें मेरे गाने पसंद हैं, वे मेरा खाना खाते हैं। इसलिए, मुझे उनके साथ शांति और सद्भाव से रहना सीखना चाहिए। यह मेरी पहली प्राथमिकता है।'