'ऑपरेशन सिंदूर' पर तिरंगा यात्रा निकालने की बीजेपी की घोषणा ने सियासी तूफ़ान खड़ा कर दिया है। उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने बीजेपी पर बड़ा हमला किया है और कहा है कि इन लोगों ने एक साथ ‘सिंदूर’ और ‘तिरंगा’ का अपमान किया। इसने आरोप लगाया है कि बीजेपी की 'तिरंगा यात्रा' एक राजनीतिक स्टंट है।

उद्धव की शिवसेना के मुखपत्र सामना में लिखे संपादकीय में कहा गया है, 'बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और उनकी पार्टी का तिरंगा यात्रा निकालकर जीत का जश्न मनाना उन माताओं-बहनों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है, जिनका सिंदूर उजड़ गया। बावजूद इसके अगर बीजेपी यात्रा निकालती है तो अमेरिका और ट्रंप के झंडे लें और बैनरों पर मोदी के साथ ट्रंप की फोटो छापें।' इसने लिखा है, "बीजेपी कई उत्सव मनाती रहती है। अब उन्हें ‘डोनाल्ड ताऊ’ के नाम पर एक कार्निवल आयोजित कर उसमें शामिल होना चाहिए। किस बात की तिरंगा यात्रा निकाल रहे हो?"