कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने रविवार 17 सितंबर को कहा कि सनातन धर्म को लेकर विवाद सबसे पहले तब शुरू हुआ जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने कुछ दिन पहले हिंदू धर्म में भेदभाव का मुद्दा उठाया। हालांकि भाजपा तमिलनाडु के मंत्री और डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन की सनातन धर्म पर विवादास्पद टिप्पणी को लेकर विपक्षी दल भारत पर निशाना साध रही है।
सनातन धर्म मुद्दा सबसे पहले संघ प्रमुख मोहन भागवत ने उठायाः कांग्रेस
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
कांग्रेस ने रविवार 17 सितंबर को कहा कि सनातन धर्म का मुद्दा सबसे पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने उठाया। हालांकि इस मुद्दे पर जब तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन का बयान आया तो भाजपा ने उसे राष्ट्रव्यापी मुद्दा बना दिया। प्रधानमंत्री तक ने विपक्षी गठबंधन इंडिया पर हमला बोला। भाजपा यह संदेश देने की कोशिश कर रही है कि इंडिया गठबंधन सत्ता में आया तो सनातन धर्म खत्म हो जाएगा। इस धर्म को बचाने का काम भाजपा और पीएम मोदी कर रहे हैं।
