चीन भले ही भारत के साथ रिश्ते सुधारने की बात कह रहा है, लेकिन भारत की सीमा से सटे इलाकों में सैन्य ढाँचे भी खड़ा करता जा रहा है। 2020 के सीमा संघर्ष के एक प्रमुख बिंदु से लगभग 110 किलोमीटर दूर तिब्बत में पैंगोंग झील के पूर्वी किनारे पर चीन द्वारा एक विशाल एयर डिफेंस परिसर का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। अमेरिकी जियो-इंटेलिजेंस फर्म ऑलसोर्स एनालिसिस द्वारा पहली बार पहचाने गए इस परिसर में कमांड एंड कंट्रोल भवन, बैरक, वाहन शेड, हथियार रखने की जगह और रडार पोजीशन शामिल हैं। इंडिया टुडे ने यह ख़बर दी है। विशेषज्ञों के अनुसार इसमें वह फैसिलिटी भी है जो लॉन्चर को ढक कर रखती है और जिसका दुश्मनों को पता नहीं चल पाता है। ये ट्रांसपोर्टर इरेक्टर लॉन्चर वेहिकल्स के लिए डिजाइन की गई हैं जो मिसाइलों को ले जाने, ऊंचा उठाने और दागने की क्षमता रखती हैं।