सावरकर को न मानने वालों को पीटो: ठाकरे
- देश
- |
- 24 Aug, 2019
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि सावरकर पर भरोसा न करने वालों को जनता के बीच में पीटा जाना चाहिए। सावरकर को जहाँ बीजेपी, संघ, शिवसेना देशभक्त बताते हैं तो कांग्रेस के विचार इससे पूरी तरह अलग हैं।