भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपनी वो बहुचर्चित गाइडलाइन वापस ले ली है, जिसमें उसने कहा था कि तीन महीने की गर्भवती महिला ड्यूटी ज्वाइन नहीं कर सकती। एसबीआई का यह आदेश आज शाम को आया। इससे पहले उसे तमाम महिलाकर्मियों और राजनीतिक दलों की आलोचना सहन करना पड़ी। आलोचना के बाद ही उसने गाइडलाइन वापस ली।