सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को लखीमपुर खीरी हिंसा मामले के मुख्य अभियुक्त आशीष मिश्रा की जमानत को खारिज कर दिया है। अदालत ने कहा है कि आशीष मिश्रा हफ्ते भर के अंदर सरेंडर करें। आशीष मिश्रा केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे हैं और लखीमपुर खीरी हिंसा के मामले में उन्हें बीते साल 9 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। लेकिन फरवरी में इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने आशीष को जमानत दे दी थी।
आशीष मिश्रा की जमानत खारिज, हफ्ते भर में करना होगा सरेंडर
- देश
- |
- 18 Apr, 2022
लखीमपुर खीरी हिंसा के मामले में जमानत रद्द होने के साथ ही आशीष मिश्रा की मुश्किलों में खासा इजाफा हो गया है। मिश्रा का अदालत के शिकंजे से बच पाना मुश्किल है।

आशीष की जमानत के खिलाफ लखीमपुर हिंसा के पीड़ित परिवारों की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी।