सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड चुनाव आयोग पर जुर्माना लगाया तो कांग्रेस ने बीजेपी पर 'वोट चोरी' का बड़ा आरोप लगा दिया। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने एक से अधिक मतदाता सूचियों में नामों को सही ठहराने की कोशिश के लिए उत्तराखंड चुनाव आयोग पर 2 लाख रुपये का जुर्माना ठोक दिया। इस फ़ैसले के बाद कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी वोट चोरी में पंचायत चुनाव को भी नहीं छोड़ा। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा ने कहा है कि 'जब पंचायत चुनाव तक भाजपा बिना वोट चोरी के नहीं लड़ पाती तो विधानसभा और लोकसभा चुनावों में ये किस स्तर तक लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ करते होंगे।'
SC का उत्तराखंड चुनाव आयोग पर ₹2 लाख जुर्माना; पंचायत चुनाव में भी वोट चोरी: कांग्रेस
- देश
- |
- 26 Sep, 2025
सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड राज्य चुनाव आयोग पर गंभीर लापरवाही के लिए दो लाख रुपये का जुर्माना ठोका। कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर वोट चोरी के गंभीर आरोप लगाए।

सुप्रीम कोर्ट में यह मामला तब सामने आया जब एक याचिका के माध्यम से उत्तराखंड में मतदाता सूचियों में गड़बड़ियों की शिकायत की गई। याचिका में दावा किया गया कि कई व्यक्तियों के नाम एक से अधिक मतदाता सूचियों में दर्ज थे। याचिकाकर्ताओं ने तर्क दिया कि यह प्रथा न केवल चुनावी प्रक्रिया की विश्वसनीयता को कमजोर करती है, बल्कि इससे फर्जी मतदान की संभावना भी बढ़ती है।