सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड चुनाव आयोग पर जुर्माना लगाया तो कांग्रेस ने बीजेपी पर 'वोट चोरी' का बड़ा आरोप लगा दिया। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने एक से अधिक मतदाता सूचियों में नामों को सही ठहराने की कोशिश के लिए उत्तराखंड चुनाव आयोग पर 2 लाख रुपये का जुर्माना ठोक दिया। इस फ़ैसले के बाद कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी वोट चोरी में पंचायत चुनाव को भी नहीं छोड़ा। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा ने कहा है कि 'जब पंचायत चुनाव तक भाजपा बिना वोट चोरी के नहीं लड़ पाती तो विधानसभा और लोकसभा चुनावों में ये किस स्तर तक लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ करते होंगे।'