सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस संजय कुमार ने गुरुवार को आबकारी नीति मामलों में आप नेता मनीष सिसोदिया की याचिकाओं पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया। इन याचिकाओं में आबकारी नीति घोटाला मामलों में उनकी जमानत याचिकाओं पर फिर से विचार करने की मांग की गई थी। आबकारी नीति से जुड़े मामलों में सीबीआई और ईडी कार्रवाई कर रही है और इसलिए इन दोनों को लेकर दो याचिकाएँ दायर की गई हैं।