सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस संजय कुमार ने गुरुवार को आबकारी नीति मामलों में आप नेता मनीष सिसोदिया की याचिकाओं पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया। इन याचिकाओं में आबकारी नीति घोटाला मामलों में उनकी जमानत याचिकाओं पर फिर से विचार करने की मांग की गई थी। आबकारी नीति से जुड़े मामलों में सीबीआई और ईडी कार्रवाई कर रही है और इसलिए इन दोनों को लेकर दो याचिकाएँ दायर की गई हैं।
सुप्रीम कोर्ट के जज ने सिसोदिया की याचिका पर सुनवाई से किया अलग
- देश
- |
- 11 Jul, 2024
पिछले साल 30 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से संबंधित भ्रष्टाचार और धन शोधन के मामलों में उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया था।

पिछले महीने शीर्ष अदालत ने कथित दिल्ली शराब नीति घोटाले के संबंध में सीबीआई और ईडी द्वारा दर्ज मामलों में सिसोदिया की जमानत याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया था। सिसोदिया ने इससे पहले दिल्ली उच्च न्यायालय के 21 मई के फैसले को चुनौती देते हुए शीर्ष अदालत का रुख किया था।