विनाशकारी भूस्खलन और बाढ़ से मची तबाही ने सुप्रीम कोर्ट को भी झकझोर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्यों से जवाब मांगा है। इसने कहा है कि पेड़ों की अवैध कटाई जारी है और बाढ़ के पानी में बड़े पैमाने पर लकड़ियों का तैरते दिखना इसका सबूत है। इसने कहा है कि इससे पता चलता है कि पहाड़ियों के ऊपरी इलाकों में बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई की गई है।