इजरायली कंपनी एनएसओ के पेगासस स्पाइवेयर से कथित जासूसी मामले की जाँच की मांग वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार यानी पाँच अगस्त को सुनवाई होगी। दो जजों की बेंच इन याचिकाओं पर फ़ैसला देगी। इसमें भारत के मुख्य न्यायाधीश एन वी रमन्ना और जस्टिस सूर्यकांत शामिल हैं। दो दिन पहले ही शुक्रवार को मुख्य न्यायाधीश रमन्ना ने कहा था कि काम का दबाव कम होने पर संभव है कि अगले हफ़्ते इसकी सुनवाई हो। उनके सामने वरिष्ठ पत्रकार एन राम और शशि कुमार की ओर से वकील कपिल सिब्बल ने उनकी याचिका को सूचीबद्ध करने के लिए आग्रह किया था।