फर्जी बिल बनाकर नौसेना में 6.76 करोड़ का कथित घोटाला होने की बात सामने आई है। इस मामले में जांच एजेंसी सीबीआई ने वेस्टर्न नेवल कमांड (डब्ल्यूएनसी) के 4 अफ़सरों व 14 अन्य लोगों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया है। अफ़सरों में एक कैप्टन भी शामिल है।
नौसेना में फर्जी बिल के जरिए 6.76 करोड़ के घोटाले का आरोप, सीबीआई ने की छापेमारी
- देश
- |
- 31 Jul, 2020
फर्जी बिल बनाकर नौसेना में 6.76 करोड़ का कथित घोटाला होने की बात सामने आई है। आरोप है कि ये फर्जी बिल आईटी हार्डवेयर की आपूर्ति के नाम पर बनाए गए थे।

एनडीटीवी के मुताबिक, सीबीआई ने अभियुक्तों के ठिकानों पर छापेमारी की है और कुछ अहम सामग्री बरामद की है। बताया गया है कि सीबीआई ने दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक में 30 ठिकानों पर छापे मारे हैं। आरोप है कि ये फर्जी बिल डब्ल्यूएनसी में आईटी हार्डवेयर की आपूर्ति के नाम पर बनाए गए थे।