सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाल में कई बदलाव किए गए हैं जिनकी अब तीखी आलोचना की जा रही है। हाल में जो बदलाव किए हैं उनमें ‘लेडी जस्टिस’ की प्रतिमा को फिर से डिजाइन करना भी शामिल है। पुरानी प्रतिमा में पारंपरिक रूप से आंखों पर पट्टी बांधे एक महिला और उसके हाथ में तलवार होती थी, लेकिन अब नई प्रतिमा की आंखें खुली हुई हैं और हाथ में तलवार की जगह संविधान रख दिया गया है।
सीजेआई के प्रशासनिक फ़ैसलों, SC की नई 'लेडी जस्टिस' प्रतिमा से बार नाराज
- देश
- |
- 24 Oct, 2024
सुप्रीम कोर्ट में हाल में किए गए कुछ बदलाव और भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के प्रशासनिक फ़ैसलों पर सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने सवाल उठाए हैं। जानिए, उनकी क्या आपत्ति है।

सुप्रीम कोर्ट में बदलाव लाने वाले इन फ़ैसलों का नेतृत्व करने वाले निवर्तमान मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ को कड़े शब्दों में लिखे पत्र में सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन यानी एससीबीए ने एकतरफा फैसलों पर आपत्ति जताई है। एससीबीए ने अपने सदस्यों से परामर्श किए बिना सर्वोच्च न्यायालय के प्रतीक चिन्ह और ‘लेडी जस्टिस’ की प्रतिमा में किए गए बदलाव के ख़िलाफ़ एक प्रस्ताव पारित किया है।