loader

शाहीन बाग़: नाराज़ हुए मध्यस्थ, कहा - आंदोलनकारी कर रहे शिष्टाचार का उल्लंघन

नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध में शाहीन बाग़ में चल रहे धरने में आज लगातार दूसरे दिन सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त किये गये मध्यस्थ पहुंचे। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता साधना रामचंद्रन ने कहा, हम नहीं चाहते कि आप शाहीन बाग़ से उठें, शाहीन बाग़ बरकरार है और रहेगा। नागरिकता क़ानून का मामला सुप्रीम कोर्ट के सामने है।’ साधना रामचंद्रन वहाँ लोगों के व्यवहार से नाराज़ हो गईं। उन्होंने कहा कि लोग शिष्टाचार का पालन नहीं कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वहाँ ठीक से बातचीत नहीं हो पा रही है।

धरने के विरोध में याचिकाएं दायर होने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने मध्यस्थों को नियुक्त किया था और प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने के लिये भेजा था। बुधवार को भी मध्यस्थों ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की थी। 

‘केस वापस जायेगा सुप्रीम कोर्ट’

गुरुवार को साधना रामचंद्रन ने प्रदर्शनकारियों से कहा, ‘हम आपके मसलों को जानते हैं। आप नहीं चाहते कि दूसरे लोगों को तकलीफ़ हो और दूसरे लोग भी आपको तकलीफ़ नहीं देना चाहते। हमारा ईमान है कोशिश करना और पूरी कोशिश के बाद भी अगर बात नहीं बनती तो केस वापस सुप्रीम कोर्ट में जायेगा और तब हमारे पास कोई विकल्प नहीं रहेगा और फिर सरकार जो करना चाहेगी, उसे करना पड़ेगा।’ उन्होंने कहा, ‘हम चाहते हैं कि हमारी बहनें, दादियां इस बात को समझें क्योंकि ऐसी कोई समस्या नहीं है जिसका समाधान नहीं है।’ 

'हम हल निकालने आये हैं'

दूसरे मध्यस्थ संजय हेगड़े ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आपका प्रदर्शन करने का अधिकार बरक़रार रहे और प्रदर्शन करने की जगह ऐसी हो जिससे दूसरों को कोई परेशानी न हो। जब तक सुप्रीम कोर्ट है, तब तक आपकी सुनवाई कोई नहीं रोक सकता लेकिन यह मत सोचिएगा कि सुप्रीम कोर्ट आपकी बात नहीं सुन रहा है। हम यहां हल निकालने आये हैं।’ 

बुधवार को मध्यस्थों से बातचीत के दौरान महिला प्रदर्शनकारियों ने साफ़ कहा था कि वे यहां से तभी हटेंगी जब नागरिकता क़ानून, एनआरसी और एनपीआर को वापस लिया जायेगा। साधना रामचंद्रन ने लोगों से कहा था, ‘सुप्रीम कोर्ट ने उनके विरोध-प्रदर्शन के अधिकार को बरकरार रखा है। लेकिन दूसरे लोगों के भी अधिकार हैं और उनके भी अधिकार बने रहने चाहिये।’ उन्होंने कहा था कि हमें मिलकर इस समस्या का हल ढूंढना होगा और हम ऐसा हल निकालेंगे जो दुनिया के लिये मिसाल बनेगा। 

अदालत ने जताई थी चिंता

इस मामले में सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने शाहीन बाग़-कालिंदी कुंज रोड को बंद किये जाने को लेकर चिंता जताई थी। कोर्ट ने कहा था कि सड़कों को अनिश्चित काल के लिये बंद नहीं किया जा सकता है। अदालत ने कहा था कि प्रदर्शन करने में कोई दिक़्कत नहीं है लेकिन कल दूसरे समुदाय के लोग किसी दूसरे इलाक़े में प्रदर्शन करेंगे, इसके लिये कोई ढंग होना चाहिए जिससे यातायात सही ढंग से चल सके। कोर्ट ने कहा था कि हमारी चिंता यह है कि हर आदमी अगर सड़कों को ब्लॉक करना शुरू कर देगा तो लोग कहां जायेंगे। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें