अनएकेडमी (UnAcademy) के लॉ टीचर करण सांगवान ने बिना किसी का नाम लिए अपने छात्रों से पढ़े लिखे नेताओं को वोट देने का आग्रह किया।
बीजेपी आईटी सेल ने मान लिया कि यह उनके सबसे बड़े नेता के संदर्भ में कहा गया है। इसके बाद भाजपा आईटी सेल ने करण को अपमानित करना और गाली देना शुरू कर दिया। सूत्रों का कहना है कि अनएकेडमी करण को अपने ट्यूटर पैनल से हटा सकती है। देश में इस बात पर बहस होती रही है कि राजनीतिक दल आतंकवाद के आरोपियों और रेप के आरोपियों को चुनाव लड़ने के लिए टिकट दे सकती हैं लेकिन कोई पढ़े लिखे नेताओं के लिए वोट करने की अपील नहीं कर सकता। लोगों ने सोशल मीडिया पर इस घटनाक्रम का जिक्र करते हुए लिखा है कि नये भारत में आपका स्वागत है।
शर्मनाकः भाजपा आईटी सेल टीचर के पीछे इसलिए पीछे पड़ गई, क्योंकि...
- देश
- |
- 29 Mar, 2025

अनएकेडमी पर ऑनलाइन टीचर करण सांगवान का सोशल मीडिया पर एक संदेश तब वायरल हो गया जब उन्होंने अपने छात्रों से 'पढ़े-लिखे' नेताओं को वोट देने का आग्रह किया। भाजपा आईटी सेल ने करण सांगवान को जबरदस्त ट्रोल किया। ऐसा सिर्फ करण सांगवान के साथ नहीं हुआ, अशोक यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सब्यसाची दास को इन्हीं हालात का सामना करना पड़ा। अब उन्होंने यूनिवर्सिटी से इस्तीफा दे दिया है।

लॉ टीचर करण सांगवान





















