द टेलीग्राफ के मुताबिक ईसार के परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों ने बताया कि इलाके में कई निवासी मूकदर्शक बने रहे। युवक पर बेरहमी से हमला होता रहा और वो लोग तमाशा देखते रहे, कोई बचाने नहीं आया।
द टेलीग्राफ के मुताबिक इस सिलसिले में घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें दिख रहा है कि ईसार को भगवा कपड़े के साथ बिजली के खंभे से बांध दिया गया है और लोग बारी-बारी से उसे लाठियों से मार रहे हैं। एक प्वाइंट पर दो लोग उसे मारते हुए दिखाई देते हैं जबकि ईसार दर्द से रोता है। वीडियो का एक हिस्सा दिन के उजाले में शूट किया गया था जबकि कुछ अन्य हिस्से अंधेरे में कैप्चर किए गए थे, जिससे पता चलता है कि हमला लंबे समय तक जारी रहा। शुरू में, एक व्यक्ति को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि "उसे मत मारो।" लेकिन अन्य लोग ईसार को पीटते रहते हैं, जबकि वह दर्द से रोता नजर आता है और बचाने की गुहार लगाता है। हमलावरों को ईसार से गालियां देते हुए भी सुना गया।