loader

आप दिल्ली में कांग्रेस के लिए कितनी सीटें छोड़ेगी? जानें पवार क्या बोले

एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में कांग्रेस के लिए कुछ सीटें छोड़ने को तैयार है। उन्होंने कहा कि हाल ही में एक चर्चा के दौरान आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वह दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों में से तीन कांग्रेस को देने के लिए तैयार हैं।

शरद पवार महाराष्ट्र के मुंबई में एक कार्यक्रम में सवालों के जवाब में बोल रहे थे। इंडिया टुडे मुंबई कॉन्क्लेव 2023 में शरद पवार ने कहा, 'मेरी एक बार दिल्ली की सीटों के बारे में अरविंद केजरीवाल से बात हुई थी। आज की तारीख में कांग्रेस के पास दिल्ली में शून्य सीटें हैं। केजरीवाल ने मुझसे कांग्रेस से चर्चा करने का आग्रह किया कि वह सबसे पुरानी पार्टी को तीन सीटें देने और मुद्दे को सुलझाने के लिए तैयार थे।' फिलहाल, दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर भाजपा का कब्जा है।

ताज़ा ख़बरें

उनका यह बयान तब आया है जब कहा जा रहा है कि पंजाब में आप और कांग्रेस के बीच तनातनी है। अरविंद केजरीवाल ने पिछले हफ्ते ही कहा कि आप इंडिया गठबंधन के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और आप इंडिया गठबंधन से अलग नहीं होगी। हालांकि पंजाब में आप और कांग्रेस के नेताओं के बीच कथित ड्रग्स के मामले में विधायक सुखपाल खैरा की गिरफ्तारी को लेकर विवाद चल रहा है। पंजाब कांग्रेस ने इसे बदले की कार्रवाई बताया है। पंजाब के कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस-आप गठबंधन के खिलाफ हैं।

अरविंद केजरीवाल ने पत्रकारों से इंडिया गठबंधन में अगले चुनावों के लिए सीट-बंटवारे को लेकर अंदरूनी कलह की बात को अधिक महत्व नहीं दिया। उन्होंने एक बार फिर अशांत माहौल को शांत करने की कोशिश की थी।

खैरा की गिरफ्तारी के मामले में सीधा जवाब नहीं देकर केजरीवाल ने कहा- 'मेरी पार्टी नशीली दवाओं के खिलाफ युद्ध के लिए प्रतिबद्ध है। मुझे पता चला है कि पंजाब पुलिस ने कुछ कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार किया है। हमने नशीली दवाओं के खिलाफ युद्ध छेड़ा है... मैं किसी भी व्यक्तिगत मामले पर टिप्पणी नहीं करूंगा लेकिन हम नशे की लत ख़त्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।'
देश से और ख़बरें

खैरा को 2015 के ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया है। लेकिन खैरा की गिरफ्तारी ने आप बनाम कांग्रेस की लड़ाई को तेज कर दिया है। दोनों ही दल इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं। इंडिया गठबंधन इस साल के राज्य चुनावों और 2024 के लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाजपा को हराने के लिए मिलकर काम करने की उम्मीद कर रहा है। लेकिन बीच में केजरीवाल जैसे नेता इस गठबंधन के लिए मुश्किलें पैदा करते नज़र आते हैं।

पंजाब में खैरा पर कार्रवाई के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि अगर कोई हमारे साथ नाइंसाफी करता है, तो हम उसे बर्दाश्त करने वालों में से नहीं हैं।

इस बीच अब शरद पवार का इंडिया टुडे के कॉन्क्लेव में बुधवार को बयान आया है। विभिन्न विपक्षी नेताओं पर ईडी द्वारा की गई छापेमारी के बारे में शरद पवार जवाब दे रहे थे।

एनसीपी सुप्रीमो ने यह भी दावा किया कि केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए विपक्षी दलों को एकजुट करेगी। यह पूछे जाने पर कि क्या इंडिया गठबंधन के साझेदार मोदी सरकार के डर से एक साथ आ रहे हैं, शरद पवार ने कहा, 'राजनीति और लोकतंत्र में कोई भी यह नहीं कह सकता कि यह किसी पार्टी का अंत है। कोई हार सकता है, लेकिन पुनर्जीवित भी हो सकता है। हमने कई लोगों को देखा है। जो पार्टियाँ चुनाव हार गई हैं और अगली बार पुनर्जीवित हो गई हैं।'

शरद पवार ने राहुल गांधी की जमकर तारीफ की और कहा, 'तीन या चार साल पहले कोई भी उन्हें कुछ भी कारण से गंभीरता से नहीं लेता था, लेकिन जिस तरह से वह अब काम कर रहे हैं और पूरे भारत में यात्रा कर रहे हैं, वह देश के लिए नेतृत्व कर सकते हैं।'

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें