शीतल के सवाल : लालू की पार्टी डूब गयी
- देश
- |
- 10 Aug, 2019
आज बिहार के हरफन मौला पत्रकार कन्हैया भेलारी शीतल के सवालों के सामने थे। उनके अनुसार नितीश कुमार को फ़िलहाल बीजेपी हटाने का नहीं सोच रही। अगर लालू और नितीश मिल कर भी लड़ें तो भी कोई गारंटी नहीं कि वे अब बिहार में बीजेपी को हरा लेंगे। बीजेपी अब समाज के हर वर्ग की पार्टी है।