पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री चुने गए शहबाज़ शरीफ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि भारत इलाके में शांति और स्थिरता चाहता है जिससे हम विकास के रास्ते में आने वाली चुनौतियों पर फोकस कर सकें और अपने लोगों के लिए बेहतर जीवन सुनिश्चित कर सकें।
मोदी ने दी शरीफ को बधाई, कहा- शांति और स्थिरता चाहता है भारत
- देश
- |
- 12 Apr, 2022
देखना होगा कि शहबाज़ शरीफ के प्रधानमंत्री बनने के बाद क्या दोनों देशों के रिश्ते बेहतर होंगे?

शहबाज़ शरीफ पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री चुने गए हैं। प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद उन्होंने कहा कि वह भी भारत के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कश्मीर का राग भी छोड़ दिया।
शरीफ ने कहा कि कश्मीर के समाधान के बिना स्थाई शांति संभव नहीं है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान भी कश्मीर के मसले को उठाते रहे हैं।