loader

राम मंदिर मुद्दा हथियाने की जुगत में शिव सेना

कई साल तक बीजेपी के साथ काम कर चुकी शिव सेना उसका सबसे अहम चुनावी मुद्दा छीनने और उसे उसी के मैदान में पटखनी देने की योजना पर गंभीरता से काम कर रही है। ऐसा लगता है कि इस आक्रामक हिंदुत्ववादी दल ने अपने पुराने सहयोगी को उसकी ही चाल से मात देने की योजना बना ली है। शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अयोध्या में बीजेपी के प्रस्तावित धर्मसभा से एक दिन पहले ही वहां अपने समर्थकों और लाव लश्कर के साथ पँहुच जाएंगे। बीजेपी ने राम मंदिर मुद्दे को गरमाने के मक़सद से 25 को अयोध्या समेत चार शहरों में कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की है। पर ठाकरे वहां 24 को पँहुचेंगे और लक्ष्मण किला पार्क में प्रमुख साधु संतों से मुलाक़ात करेंगे। वे राम लला के दर्शन करेंगे और शाम को सरयू आरती में शिरकत करेंगे। 
शिव सेना की रणनीति राम मंदिर के मुद्दे पर बीजेपी को घेरने की है ताकि वह महाराष्ट्र में चुनाव के दौरान उस पर हमला कर सके और ख़ुद को हिंदुत्व का बड़ा झंडाबरदार बता सके।

सेना को समर्थन

शिव सेना की यह कोशिश बेकार नहीं हो रही है। उसे साधु संतों का समर्थन भी मिल रहा है।  राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास उनसे मिलेंगे। महंत यह अच्छी तरह जानते हैं कि इस बहाने शिव सेना बीजेपी पर दबाव बनाने की राजनीति कर रही है। पर वे इसे बुरा नहीं मानते। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बग़ैर दबाव डाल राम मंदिर कभी नहीं बनवायेगी। लेकिन राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास ने ख़ुद को ठाकरे से दूर रखा है। लेकिन वे भी यह कहते हैं कि राम मंदिर के लिए सरकार पर दबाव तो डालना ही होगा। 
Shiv Sena plots to grab Ram Temple issue before polls - Satya Hindi
अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए पत्थर तराश कर रख दिये गये हैं। पर मंदिर बनने के नाम पर कुछ नहीं हो रहा है।

ठाकरे से दूरी

महंत नृत्यगोपाल के उद्धव ठाकरे से नहीं मिलने से कई बातें साफ़ हो जाताी हैं। वे शुरू से ही बीजेपी और विश्व हिंदू परिषद के साथ रहे हैं। वे यह साफ संकेत दे रहे हैं कि वे बीजेपी के साथ हैं, शिव सेना के साथ नहीं। इससे भी यह भी साफ़ है कि बीजेपी शिव सेना के इस अभियान से खुश नहीं है। वह खुल कर ठाकरे का विरोध नहीं कर पा रही है, पर यह कतई नहीं चाहती कि सेना को जन समर्थन मिले। शिव सेना को इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता है कि बीजेपी या विश्व हिंदू परिषद उनके अयोध्या जाने से नाराज़ है या खुश। उसने यह तय कर लिया है कि राम मंदिर के मुद्दे पर उसे खुल कर बीजेपी का विरोध करना है। उससे सही समय पर चोट की है। हिंदुत्व का मामला होने के कारण बीजेपी ठाकरे से यह तो कह नहीं सकती कि वे अयोध्या न जाएं। 
शिव सेना ने बीजेपी को घेरने के लिए नरेंद्र मोदी पर खुले आम हमला बोलने की रणनीति अपनायी है ताकि वह यह साबित कर सके कि मोदी सरकार इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है और वह हिंदुत्व का असली पैरोकार हैं। इस तरह वह बीजेपी के हिंदुत्व की हवा निकालना चाहती है।

मोदी पर हमला

शिव सेना ने बीजेपी के पांव के नीचे की ज़मीन खिसकाने के लिए उसका ही मोहरा अपनाया है तो उसके सबसे बड़े नेता पर ज़ोरदार हमला भी कर दिया है। ठाकरे ने मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए मोदी पर तंज किया। उन्होंने कहा, 'राम मंदिर का मामला 15 लाख रुपये हर किसी के खाते में डालने वाला जुमला नहीं है कि आप बोल कर न करें। राम मंदिर का मामला हिंदुओं की आस्था से जुड़ा है।' शिव सेना ने बीजेपी पर हमला उसी समय शुरू कर दिया था, जब महाराष्ट्र में वह बीजेपी से अलग हो गयी थी। उस समय भी शिव सेना ने कहा था कि मोदी सरकार राम मंदिर के मुद्दे पर हीला हवाला कर रही है। उसका मानना था कि सरकार में रह कर भी भारतीय जनता पार्टी राम मंदिर नहीं बनवायेगी, वह सिर्फ़ उसका राजनीतिक फ़ायदा उठाती रही है।

आम चुनाव पर नज़र

लेकिन शिव सेना अयोध्या को अपनी रणनीति का केंद्र नहीं बना रही है, यह भी साफ़ है। उत्तर प्रदेश में उसका कोई जनाधार नहीं है और वह एक भी सीट नहीं जीत सकती। लेकिन वह राम मंदिर के मुद्दे पर बीजेपी को कटघरे में खड़ा कर महाराष्ट्र में उसके लिए स्थिति कठिन ज़रूर बनाना चाहती है। वह उसे वहां घेरना चाहती है। पर इसके लिए ज़रूरी है कि अपना मोहरा अयोध्या की ओर बढ़ाये क्योंकि वह राम मंदिर पर होने वाली राजनीति का केंद्र है। राम मंदिर एक जुमला नहीं, मोहरा है। अब तक बीजेपी इस मोहरे को चलती रही है। पर अब शिव सेना उससे यह मोहरा छीनना चाहती है। वह साबित करना चाहती है कि राम मंदिर के मुद्दे पर बीजेपी से अधिक गंभीर है। विश्व हिन्दू परिषद का कार्यक्रम महाराष्ट्र के नागपुर में भी है। पर जब ठाकरे सीधे अयोध्या ही पँहुच रहे हैं तो नागपुर में बीजेपी के कार्यकर्ता उसका कोई नुक़सान नहीं कर सकेंगे, यह भी शिव सेना की रणनीति का हिस्सा है। मामला अयोध्या में 25 नवंबर को होने वाले कार्यक्र तक ही सीमित नहीं रहेगा। आने वाले समय में सेना अधिक हमलावर होगी और बीजेपी की दिक्क़तें भी बढेंगी।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें