इस बीच, दिल्ली पुलिस की टीमों ने शनिवार सुबह महरौली फॉरेस्ट इलाके में फिर से तलाशी ली, ताकि पीड़ित के सिर सहित लापता टुकड़ों का पता लगाया जा सके। पुलिस को श्रद्धा के शव के दो और टुकड़े मिले। अभी तक उस हथियार की बरामदगी नहीं हो सकती है, जिससे शव के टुकड़े किए गए थे। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को आफताब के दफ्तर के पास गुड़गांव के डीएलएफ फेज-2 फॉरेस्ट एरिया में तलाशी ली थी। बाद में रात में, टीमों ने और सुराग खोजने में मदद के लिए छतरपुर स्थित घर से श्रद्धा के कपड़े भी एकत्र किए।