'एक देश एक चुनाव' को लेकर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय समिति की पहली बैठक आज यानी शनिवार को होगी। इस समिति को लोकसभा, राज्य विधानसभाओं, नगर पालिकाओं और पंचायतों के एक साथ चुनाव कराने के मुद्दे पर जल्द से जल्द जांच और सिफारिशें करनी हैं। सरकार ने 2 सितंबर को आठ सदस्यीय समिति बनाई थी।