जाने-माने गायक केके की कोलकाता में मंगलवार रात को मौत हो गई। उससे कुछ ही घंटे पहले उन्होंने कोलकाता के एक ऑडिटोरियम में कार्यक्रम किया था। उनकी उम्र 53 साल थी। केके के नाम से मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ की मौत पर कोलकाता पुलिस ने अप्राकृतिक मौत (अननैचुरल डेथ) का मामला दर्ज किया है। मामला न्यू मार्केट थाने में दर्ज कराया गया है। मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि केके के चेहरे और सिर में चोट के निशान हैं। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए बुधवार को कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जाएगा।
कंसर्ट के थोड़ी देर बाद बॉलीवुड गायक केके की मौत
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
केके ने अपना आखिरी कार्यक्रम कोलकाता के नज़रुल मंच ऑडिटोरियम में किया और इसकी तस्वीरें भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की थी।

कार्यक्रम करने के बाद जब वह अपने होटल में पहुंचे तो वहां उनकी सेहत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। सीएमआरआई अस्पताल के डॉक्टर ने कहा कि केके को जब रात 10 बजे अस्पताल लाया गया तो उनकी मौत हो चुकी थी।