महाराष्ट्र बीजेपी के प्रवक्ता विनायक आंबेकर को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक बातें लिखने के बदले थप्पड़ खाना पड़ा। थप्पड़ मारने का आरोप एनसीपी कार्यकर्ताओं पर है। हमले का वीडियो राज्य बीजेपी प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने जारी किया है। अभी शनिवार को मराठी सिनेमा की एक्ट्रेस केतकी चिताले को इसी तरह के मामले में ठाणे पुलिस ने गिरफ्तार किया था। चिताले ने शरद पवार के खिलाफ लिखी गई अपमानजनक पोस्ट को शेयर किया था।
प्रदेश अध्यक्ष पाटिल ने रविवार को लिखा है कि महाराष्ट्र प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता विनायक आंबेकर पर एनसीपी के गुंडों ने हमला किया है और बीजेपी की ओर से मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं। इन एनसीपी गुंडों से तुरंत निपटा जाना चाहिए! उन्होंने ट्विटर पर मराठी में यह बात लिखी है।
शरद पवार के खिलाफ आपत्तिजनक लिखने पर थप्पड़ मारा
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
महाराष्ट्र में बीजेपी के प्रवक्ता विनायक आंबेकर को एनसीपी कार्यकर्ताओं ने इसलिए थप्पड़ मारा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर एनसीपी प्रमुख सोशल मीडिया के खिलाफ आपत्तिजनक बातें लिखी थीं। यह ऐसी दूसरी घटना है जब सोशल मीडिया पोस्ट पर एनसीपी कार्यकर्ता गुस्से में आए। इससे पहले शनिवार को मराठी एक्ट्रेस केतकी चिताले को ऐसे ही मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था।
