सोनम वांगचुक की पत्नी गितांजलि एंगमो ने सरकार पर सताने और निगरानी करने का बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक भावुक पत्र लिखकर अपने पति की तत्काल और बिना शर्त रिहाई की मांग की है। पत्र में एंगमो ने आरोप लगाया है कि राज्य और उसकी विभिन्न एजेंसियाँ उन्हें और उनके परिवार को पूरी तरह से सता रही हैं, साथ ही उनकी निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि न तो उनको मिलने और न ही फोन पर बात करने दी जा रही है। उन्होंने राष्ट्रपति की आदिवासी पृष्ठभूमि का हवाला देते हुए कहा कि 'एक आदिवासी होने के नाते आप लद्दाख के लोगों की भावनाओं को समझेंगी।' पत्र की प्रतियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, क़ानून मंत्री और लद्दाख के उपराज्यपाल को भी भेजी गई हैं।