क्लाइमेट एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक की पत्नी डॉ. गितांजली अंगमो ने सुप्रीम कोर्ट में हेबियस कॉर्पस याचिका दायर कर पति की राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम यानी एनसीए के तहत गिरफ्तारी को चुनौती दी है। याचिका में वांगचुक की तत्काल और बिना शर्त रिहाई की मांग की गई है और आरोप लगाया गया है कि उनकी गिरफ्तारी एक सुनियोजित 'विच-हंट' का हिस्सा है। वांगचुक को 26 सितंबर को लद्दाख पुलिस ने गिरफ्तार कर राजस्थान के जोधपुर जेल स्थानांतरित कर दिया था। 24 सितंबर को लेह में हुई हिंसक झड़पों के बाद यह क़दम उठाया गया था। इन झड़पों में चार लोगों की मौत हो गई और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए।