राजा रघुवंशी हत्याकांड में नए खुलासे हुए हैं। शादी से पहले सोनम ने अपनी मां को धमकी भी दी थी कि अगर उसकी शादी राजा से जबरदस्ती करवाई गई तो इस शादी का अंजाम बहुत बुरा होगा। लेकिन फिर भी उसके घर वाले नहीं माने और दोनों की शादी करा दी। तो क्या सोनम उस खुली हवा में साँस लेना चाहती थी जहाँ उसके सामने परिवार द्वारा लगाई गई पाबंदियाँ न हों? क्या परिवार ने सोनम पर कुछ ज़्यादा ही पाबंदियाँ लगा दी थीं?