राजा रघुवंशी हत्याकांड में नए खुलासे हुए हैं। शादी से पहले सोनम ने अपनी मां को धमकी भी दी थी कि अगर उसकी शादी राजा से जबरदस्ती करवाई गई तो इस शादी का अंजाम बहुत बुरा होगा। लेकिन फिर भी उसके घर वाले नहीं माने और दोनों की शादी करा दी। तो क्या सोनम उस खुली हवा में साँस लेना चाहती थी जहाँ उसके सामने परिवार द्वारा लगाई गई पाबंदियाँ न हों? क्या परिवार ने सोनम पर कुछ ज़्यादा ही पाबंदियाँ लगा दी थीं?
सोनम ने शादी से पहले दी थी धमकी, फिर भी करा दी राजा से शादी
- देश
- |
- 11 Jun, 2025
मेघालय हनीमून मर्डर केस में चौंकाने वाला खुलासा- शादी से पहले सोनम ने दी थी धमकी, लेकिन इसके बावजूद राजा ने की शादी। जानिए क्या था पूरा मामला।

कम से कम ताज़ा रिपोर्टों में इन सवालों के जवाब मिलते दिखते हैं। सोनम इंदौर के कुशवाहा नगर की तंग गलियों में पली-बढ़ी। उसके पिता देवी सिंह रघुवंशी ने 25 साल में गुना से इंदौर आकर प्लाइवुड का बिज़नेस खड़ा किया। सोनम ने कॉलेज से ग्रैजुएट होने के बाद अपने पिता के बिज़नेस में एचआर डिपार्टमेंट में काम करना शुरू किया। लेकिन सोनम का सपना था अपने पैरों पर खड़े होना, चाहे इसके लिए उसे अपने परिवार द्वारा तय की सामाजिक नैतिकता की सीमाओं को तोड़ना क्यों न पड़े।