समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता अखिलेश यादव ने महिलाओं के विवाह की न्यूनतम उम्र के मुद्दे  पर अपने ही दल के कुछ सांसदों के बयानों से पार्टी को अलग कर लिया है। उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी पार्टी का आधिकारिक रुख स्पस्ट करते हुए कहा है कि सपा एक प्रगतिशील पार्टी है और इसने महिलाओं के उत्थान के लिए कई कार्यक्रम लागू किए हैं।