भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने शुक्रवार देर रात अपना आंदोलन खत्म करने की घोषणा की। सरकार ने पहलवानों को भरोसा दिया है कि जांच होने तक कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह संस्था से दूर रहेंगे। शुक्रवार देर रात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष अपने खिलाफ लगे आरोपों की जांच पूरी होने तक अपने पद से हट जाएंगे। जांच चार सप्ताह तक चलने की उम्मीद है। इस घोषणा के समय अनुराग ठाकुर के साथ आंदोलनकारी पहलवान बैठे हुए थे।