बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। आर्थिक विकास दर में गिरावट से लेकर 'राष्ट्रीय सुरक्षा के कमजोर होने' तक पर। स्वामी ने प्रधानमंत्री मोदी का नाम लेकर कहा है कि वह अपने 8 साल के कार्यकाल में नाकाम साबित हुए हैं।
स्वामी ने आज एक ट्वीट कर कहा, 'सत्ता में 8 वर्षों में हम देखते हैं कि मोदी आर्थिक विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने में विफल रहे हैं। इसके विपरीत 2016 के बाद से विकास दर में सालाना गिरावट आई है। राष्ट्रीय सुरक्षा बेहद कमजोर हुई है। मोदी चीन को लेकर बेख़बर हैं और यह समझ से परे है। ठीक होने की गुंजाइश है लेकिन क्या वह जानते हैं कि कैसे?'