केंद्र सरकार की ओर से सोशल मीडिया कंपनियों और ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म को लेकर बनाए गए नियमों के मामले में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने प्रतिक्रिया दी है। पिचाई ने गुरूवार को कहा कि गूगल भारत के नियमों के मुताबिक़ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।
सोशल मीडिया: नए नियमों पर बोले गूगल प्रमुख- हम हर देश के नियमों को मानते हैं
- देश
- |
- 27 May, 2021
केंद्र सरकार की ओर से सोशल मीडिया कंपनियों और ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म को लेकर बनाए गए नियमों के मामले में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने प्रतिक्रिया दी है।

पिचाई ने कहा है कि अभी नए नियम आए ही हैं और हमारी स्थानीय टीमें इस पर काम कर रही हैं। हम हर देश में वहां के नियमों का पालन करते हैं।
पिचाई ने एक वर्चुअल कॉन्फ्रेन्स के दौरान कहा कि हमारी रिपोर्ट्स पूरी तरह साफ हैं, जब भी हम सरकार के अनुरोध का पालन करते हैं, इसे अपनी रिपोर्ट्स में प्रमुखता से दिखाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आज़ाद इंटरनेट एक बुनियादी चीज है और भारत में ऐसा लंबे समय से है।