ऐसे समय जब 18 की उम्र से ऊपर के सभी लोगों के टीकाकरण के कार्यक्रम में अड़चनें आ रही हैं और केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा है कि वे खुले बाज़ार से ख़ुद टीके खरीदें, सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फ़ैसले में केंद्र सरकार से कहा है कि वह अपनी कोरोना टीका खरीद नीति पर फिर से विचार करे।
सुप्रीम कोर्ट : केंद्र टीका खरीद कर राज्यों को मुफ़्त दे, लॉकडाउन पर विचार करे
- देश
- |
- 3 May, 2021
सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फ़ैसले में केंद्र सरकार से कहा है कि वह अपनी कोरोना टीका खरीद नीति पर फिर से विचार करे। अदालत ने कहा कि संवधान के अनुच्छेद 21 में निहित स्वास्थ्य के अधिकार का यह उल्लंघन है।

अदालत ने कहा कि संवधान के अनुच्छेद 21 में निहित स्वास्थ्य के अधिकार का यह उल्लंघन है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकारों से कहा कि वे लॉकडाउन लागू करने पर विचार करें।