सुप्रीम कोर्ट कॉलिजियम ने पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस विपुल एम. पंचोली को सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त करने की सिफारिश की। लेकिन जस्टिस बी.वी. नागरत्ना ने कड़ा विरोध जताया है। पांच सदस्यीय कॉलिजियम में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बी आर. गवई, जस्टिस सूर्य कांत, जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस जे.के. माहेश्वरी और जस्टिस नागरत्ना शामिल हैं। कॉलिजियम जस्टिस पंचोली और बॉम्बे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस आलोक अराधे की सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति की सिफारिश की थी। हालांकि, फैसला 4-1 से है। लेकिन जस्टिस नागरत्ना की असहमति बहुत महत्वपूर्ण है। उसे जानने की ज़रूरत है।
सुप्रीम कोर्ट कॉलिजियम विवादः जस्टिस नागरत्ना ने जस्टिस पंचोली की नियुक्ति पर क्यों आपत्ति की
- देश
- |
- |
- 26 Aug, 2025
SC Collegium Justice Pancholi Controversy: सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस बी.वी. नागरत्ना ने जस्टिस विपुल एम. पंचोली की सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति की सिफारिश का विरोध किया है। उन्होंने पारदर्शिता और न्यायिक विश्वसनीयता पर सवाल उठाए हैं। जानिए पूरा विवादः

सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस बी.वी. नागरत्ना