अनशन स्थल पर जगजीत सिंह दल्लेवाल
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत की अगुआई वाली बेंच ने पंजाब के एडवोकेट जनरल गुरमिंदर सिंह से कहा, "हम चाहते हैं कि मुख्य सचिव और डीजीपी दोनों शुक्रवार को एक हलफनामा दायर करें जिसमें यह वचन दिया जाए कि आप उन्हें (दल्लेवाल) अस्थायी अस्पताल में भेजेंगे और सभी जरूरी मेडिकल सहायता लगातार देंगे।" एडवोकेट जनरल ने कहा कि वो इस संबंध में पंजाब सरकार से हलफनामा ले लेंगे।
एडवोकेट जनरल ने कहा, ''फिलहाल, ऐसा लगता है कि स्थिति हमारे नियंत्रण में है। उनके हार्ट की स्थिति पर कोई असर नहीं पड़ा... ब्लड के नमूने की लगभग 20 जांच की गई। ... दो पैरामीटर मामूली रूप से असामान्य हैं।' इस पर जस्टिस कांत ने पूछा कि कौन सा हिस्सा असामान्य है, एडवोकेट जनरल ने कहा, “क्रिएटिनिन थोड़ा बढ़ा हुआ है। यूरिक एसिड हाई जिसके लिए दवा की जरूरत होती है। लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया है...कैंसर की स्थिति पर, हमने पाया है कि उनका पीएसए थोड़ा अधिक है लेकिन खतरनाक नहीं है।''