चुनावी बांड असंवैधानिक, रद्द करें, SBI कोई बांड जारी न करे, पैसा लौटाएंः सुप्रीम कोर्ट
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
सुप्रीम कोर्ट चुनावी बांड पर अपना महत्वपूर्ण फैसला गुरुवार 15 फरवरी को सुना दिया है। हालांकि फैसला आम राय से आया है। सभी जज इस इस बात पर सहमत हैं कि चुनावी बांड असंवैधानिक है, इसे रद्द करना होगा। लेकिन सीजेआई चंद्रचूड़ और जस्टिस संजीव खन्ना के विचारों में बहुत मामूली भिन्नता है, इसलिए इस पर दो जजमेंट सुनाए गए हैं।
