सुप्रीम कोर्ट ने केरल के सबरीमला मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थानों में महिलाओं से होने वाले भेदभाव के मामलों में 10 दिनों में सुनवाई को पूरा करने के लिये कहा है। चीफ़ जस्टिस ऑफ़ इंडिया एस.ए. बोबडे ने मंगलवार को कहा कि सुनवाई में 10 दिन से ज्यादा का समय नहीं लगना चाहिए। सीजेआई बोबडे ने कहा, ‘इसमें 10 दिन से ज्यादा का समय नहीं लगना चाहिए। अगर कोई इससे ज्यादा समय मांगता है, तो भी यह नहीं दिया जा सकता।’