इस दौरे के दौरान जस्टिस गवई मणिपुर के सभी जिलों में कानूनी सेवा शिविरों और चिकित्सा शिविरों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, इम्फाल पूर्व, इम्फाल पश्चिम और उखरूल जिलों में नए विधिक सहायता क्लीनिक शुरू किए जाएंगे। इन शिविरों के जरिए विस्थापित लोगों को आवश्यक राहत सामग्री भी बांटी जाएगी। NALSA ने बताया कि ये कानूनी सेवा शिविर आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों (IDPs) को सरकारी योजनाओं से जोड़ने में मदद करेंगे, ताकि उन्हें स्वास्थ्य सेवा, पेंशन, रोजगार योजनाएं और पहचान दस्तावेजों को फिर से बनाने जैसी सुविधाएं मिल सकें।