बीजेपी नेता नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को उन्हें जबरदस्त फटकार लगाई है। नूपुर शर्मा ने 27 मई को एक टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान यह टिप्पणी की थी और उसके कुछ दिन बाद देशभर में मुसलिम समुदाय के लोग सड़कों पर उतर आए थे।
नूपुर विवाद के दौरान देश भर में क्या-क्या हुआ?
- देश
- |
- 1 Jul, 2022
नूपुर शर्मा की टिप्पणी के बाद देशभर में विवाद खड़ा हुआ और अब सुप्रीम कोर्ट ने भी उन्हें कड़ी फटकार लगाई है। जानिए, इस दौरान क्या अहम घटनाक्रम हुए।

सबसे पहले मुसलिम समुदाय के लोग 3 जून को जुमे की नमाज के बाद कानपुर में सड़क पर उतरे थे। इस दौरान पत्थरबाजी की घटना हुई थी। यह प्रदर्शन उस दिन हुआ था जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित उनकी कैबिनेट के तमाम सदस्य कानपुर में मौजूद थे।