सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार दोपहर को एक बयान जारी कर कहा कि उसने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज शेखर कुमार यादव के उस भाषण का संज्ञान लिया है। जिसे मीडिया ने प्रकाशित किया है। सुप्रीम कोर्ट ने बयान में कहा- ''इलाहाबाद हाईकोर्ट से और विवरण मंगाया गया है और मामला विचाराधीन है।''
सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट जज शेखर यादव के विवादित साम्प्रदायिक बयान का संज्ञान लिया
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस शेखर यादव ने वीएचपी के कार्यक्रम में जिस तरह साम्प्रदायिक भाषण देकर न्यायपालिका की गरिमा गिराई, सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को उसका संज्ञान लिया। जस्टिस शेखर ने मुसलमानों के कठमुल्ला शब्द का इस्तेमाल किया था और कहा था कि देश बहुसंख्यकों के हिसाब से चलना चाहिए। यानी उनका भरोसा भारत के संविधान पर भी नहीं है, जिसकी शपथ लेकर वो जज बने थे। जानिए सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा-

जस्टिस शेखर कुमार यादव