जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के केंद्र के फ़ैसले की संवैधानिक वैधता पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को अपना फ़ैसला सुनाएगा। केंद्र के फैसले को चुनौती देने वाली 23 याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने लंबे समय तक सुनवाई की है। 16 दिनों की लंबी सुनवाई और दोनों पक्षों की ओर से पेश दलीलें सुनने के बाद अदालत ने 5 सितंबर को अपना फ़ैसला सुरक्षित रख लिया था।