loader

नागरिकता क़ानून पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार; कहा - 4 हफ़्ते में जवाब दे केंद्र

नागरिकता संशोधन क़ानून को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। चीफ़ जस्टिस ऑफ़ इंडिया एसए बोबडे, जस्टिस एस. अब्दुल नज़ीर और जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच ने याचिकाओं पर सुनवाई की। सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि वह नागरिकता क़ानून पर फिलहाल रोक नहीं लगा सकती। बताया जा रहा है कि अदालत इस मामले को संवैधानिक बेंच में भेज सकती है। 

सुनवाई के दौरान कांग्रेस नेता और अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने मामले को संविधान पीठ के पास भेजने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस क़ानून को तीन महीने के लिए टाल देना चाहिए। सिब्बल ने कहा कि कई राज्यों में एनपीआर की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अगर किसी को एक बार नागरिकता दे दी जाएगी तो इसे वापस नहीं लिया जा सकता। 

वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि कई राज्यों ने एनपीआर की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। वकील विकास सिंह ने अंतिरम आदेश देने पर जोर दिया और कहा कि यह क़ानून असम समझौते के ख़िलाफ़ है। विकास सिंह ने कहा कि असम का मामला पूरी तरह अलग है और पिछली सुनवाई के बाद से असम में 40 हज़ार लोग आ चुके हैं। इस पर अदालत ने कहा कि उन्हें सभी याचिकाओं को सुनना होगा और तभी वे कोई आदेश पारित कर सकते हैं। सीजेआई ने कहा कि वह असम के मामले में वह दो महीने बाद सुनवाई करेंगे। अदालत की ओर से असम और त्रिपुरा की अलग-अलग लिस्ट मांगी गई है। 

ताज़ा ख़बरें
सीजेआई बोबडे ने कहा कि सभी याचिकाओं को लेकर नोटिस जारी किया जाएगा। अटार्नी जनरल ने जवाब दाखिल करने के लिए छह हफ़्ते का समय मांगा लेकिन याचिकाकर्ताओं ने इसका विरोध किया। इस पर सीजेआई ने 4 हफ़्ते का समय दिया। अदालत ने कहा कि वह इस मामले में चैंबर में सुनवाई करेगी। सुनवाई के दौरान कोर्ट में भारी भीड़ रही। अटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने इस पर नाराजगी जताई और कहा कि सुप्रीम कोर्ट में माहौल शांतिपूर्ण होना चाहिए। 

नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ देश भर में चल रहे विरोध-प्रदर्शनों के बीच विपक्षी दलों की कई राज्य सरकारों ने इसके ख़िलाफ़ अपने राज्य की विधानसभा में प्रस्ताव पास किया है और केरल की ही तरह सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाने की तैयारी में हैं। कांग्रेस शासित सभी राज्यों की सरकारों में इस क़ानून के ख़िलाफ़ विधानसभा में प्रस्ताव पास कराये जाने की तैयारी है। ऐसे में केंद्र सरकार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं और नज़रें अब सुप्रीम कोर्ट पर टिकी हैं। 

पिछले साल 18 दिसंबर को इस क़ानून के विरोध में हुए प्रदर्शनों के दौरान जब दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया में हिंसा हुई थी तो कुछ लोगों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। तब कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया था लेकिन क़ानून पर रोक लगाने से इनकार करते हुए 22 जनवरी को सुनवाई की तारीख़ मुकर्रर की थी। 

कांग्रेस नेता जयराम रमेश, इंडियन यूनियन मुसलिम लीग (आईयूएमएल), जमीयत उलेमा-ए-हिंद, तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा, एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी, ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन सहित कई संगठनों और नेताओं की ओर से क़ानून के विरोध में कोर्ट में याचिका दाख़िल की गई है। 

देश से और ख़बरें

इन याचिकाओं में कहा गया है कि यह क़ानून संविधान के मूल ढांचे के ख़िलाफ़ है और इसके अनुच्छेद 14 और 15 का उल्लंघन करता है। याचिका में यह भी कहा गया है कि यह क़ानून धार्मिक भेदभाव के आधार पर तैयार किया गया है और समानता के अधिकार का उल्लंघन करता है। 

नागरिकता संशोधन क़ानून के अनुसार 31 दिसंबर, 2014 तक पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान और बांग्लादेश से भारत आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदाय के लोगों को अवैध नागरिक नहीं माना जाएगा और उन्हें भारत की नागरिकता दी जाएगी। क़ानून के विरोध में दिल्ली के शाहीन बाग़ से लेकर कई जगहों पर प्रदर्शन हो रहे हैं और 26 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें