कांग्रेस ने केंद्रीय क़ानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के आर्थिक मंदी को लेकर दिये बयान पर जोरदार पलटवार किया है। कांग्रेस ने कहा है कि केंद्रीय मंत्री का यह बयान बेहद ही असंवेदनशील है।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद शनिवार को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस दौरान देश में आर्थिक मंदी को लेकर पूछे गये एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर को नेशनल हॉली डे वाले दिन तीन फ़िल्में रिलीज हुईं और एक दिन में इन तीन फ़िल्मों ने 120 करोड़ का कारोबार किया। प्रसाद ने इन फ़िल्मों के नाम वॉर, जोकर और सायरा बताये। इसके बाद वह ऐसे हंसे जैसे उन लोगों को मजाक उड़ा रहे हों जो लोग सरकार को बार-बार बता रहे हैं कि आर्थिक मोर्चे पर हालात ख़राब हैं और सरकार इस पर ध्यान दे। प्रसाद ने हंसते हुए कहा कि जब देश में इकॉनमी की हालत अच्छी है तभी तो एक दिन में 120 करोड़ रुपये का रिटर्न आता है।
नौकरियां जा रही हैं और सरकार फ़िल्मों की कमाई बता रही: कांग्रेस
- देश
- |
- 13 Oct, 2019
कांग्रेस ने केंद्रीय क़ानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के आर्थिक मंदी को लेकर दिये बयान पर जोरदार पलटवार किया है। कांग्रेस ने कहा है कि केंद्रीय मंत्री का यह बयान बेहद ही असंवेदनशील है।

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत।