हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा
पिछले नवंबर में नवांशहर में क्राइम जांच एजेंसी के दफ्तर में एक हथगोले से किए गए हमले में भी उसके शामिल होने का पता चला था। वह पंजाब में "मोस्ट वांटेड ए प्लस कैटेगरी" का गैंगस्टर था और महाराष्ट्र, चंडीगढ़, हरियाणा और पश्चिम बंगाल समेत अन्य जगहों पर कई मामलों में वांछित था।