टिक टॉक सहित 59 चीनी मोबाइल ऐप को प्रतिबंधित किए जाने के बाद अब टिक टॉक ने कहा है कि सरकार ने उसे स्पष्टीकरण देने के लिए बुलाया है। इस ऐप ने यह भी कहा है कि वह सरकार के आदेश का अनुपालन यानी कंप्लायंस करने की प्रक्रिया में थी। तो सवाल है कि जब उन ऐप को प्रतिबंधित कर दिया गया तो सफ़ाई देने के लिए क्यों बुलाया गया और कंप्लायंस की बात कहाँ से आ गई? इससे भी बड़ा सवाल कि इन ऐप को प्रतिबंधित क्यों किया गया? क्या डाटा की गोपनीयता और सुरक्षा को लेकर? तो फिर इसे भारत के लद्दाख क्षेत्र में चीनी घुसपैठ का क़रारा जवाब क्यों बताया जा रहा है?