पश्चिम बंगाल में 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से सियासी बिसात बिछनी शुरू हो गई है। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से यह तय माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस में जोरदार टक्कर होगी। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (पीके) से हुई मुलाक़ात के बाद यह माना जा रहा है कि किशोर तृणमूल कांग्रेस के लिए काम कर सकते हैं। मीडिया में यह ख़बर आने के बाद बीजेपी ने इसे लेकर कटाक्ष किया है। बीजेपी महासचिव और बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि प्रशांत किशोर जिस कॉलेज के छात्र हैं, अमित शाह वहाँ के प्रिंसिपल हैं।
किधर जाएँगे प्रशांत, तृणमूल-बीजेपी की लड़ाई का अखाड़ा बना बंगाल
- देश
- |
- 10 Jun, 2019
पश्चिम बंगाल में 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से सियासी बिसात बिछनी शुरू हो गई है। बंगाल बीजेपी और तृणमूल की लड़ाई का अखाड़ा बन गया है।
