दिल्ली का एक अदालत ने किसान आन्दोलन से जुड़े टूलकिट बनाने के मामले में पर्यावरण व सामाजिक कार्यकर्ता दिशा रवि को रोज़ाना अपने वकील से 30 मिनट और परिवार के लोगों से 15 मिनट की मुलाक़ात करने की इज़ाजत दी है।
अदालत ने पुलिस से यह भी कहा है कि दिशा को गर्म कपड़े दिए जाएं। दिशा को किसान आन्दोलन से जुड़े टूलिकट एडिट करने व दूसरों को भेजने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस ने उन पर राजद्रोह का आरोप लगाया है।





















_bill_2025.png&w=3840&q=75)
